Saturday, February 5, 2011

Painting competition is being organized by the MESSAGE at Vidyashram School


































 PRESS RELEASE
A painting competition is being organized by the MESSAGE Institute in
different schools of Jaipur with an aim to create mass awareness among the children
under the drive- Say no to Polythene bag Remove Polythene, Save Environment.
The competition starts on Saturday, 05.02.2011 between 12.00 pm. To 01.30 Pm.
among the student of Vidyashram School at Bharatiya Vidya Bhavan's Vidyashram
Opp. O.T.S., K.M. Munshi Marg,JLN Marg, Jaipur-302 015, where the children will be
explained about environmental pollution caused by the use of the polythene
products.
During the competition the children will express their feelings on paper with
the colors on the subject- Remove the Polythene, Save Environment .The selected
paintings will be displayed at the renowned Art Galleries of the town for three days.
Also the paintings as adjudged the best will by the master painters will be duly
awarded.

-------------------------------------------------------------------------------


'पोलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ ' शपथ
हमारी संस्था 'मैसेज' सामाजिक सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में कार्यरत एक स्वयंसेवी संगठन है, जो सरकार केञ् वन एवम पर्यावरण मंत्रालय केञ् सहयोग से 'पलास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ' अभियान की दिशा में काम कर रही है और पलास्टिक थैलियों केञ् उपयोग को बंद करने के लिए जनजाग्रति अभियान आयोजित कर रही है।
मैसेज संस्था के संयोजक गोपीबल्लभ तिवाड़ी के अनुसार मैसेज संस्था द्वारा संचालित पॉलिथीन हटाओं, बचाओं अभियान के पांचवें चरण में आज विद्याश्रम स्कूल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में पॉलिथीन हटाओं, पर्यावरण बचाओं विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सौ से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने पॉलिथीन से होने वाली हानियों केञ् बारें में जानने की जिज्ञासा देखते ही बनती थी। इस अवसर पर शिक्षिका, समाजसेविका पूर्णिमा कोल ने पोलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया साथ ही बच्चों को पालिथीन हटाओं, पर्यावरण बचाओं की शपथ भी दिलवाई।
तत्पश्चात बच्चों ने कोरे कागज पर पर्यावरण के प्रति उनकी भावनाओं को ड्राइंग सीट पर रंगों के माध्यम से जीवन्त बना दिया। पर्यावरण के प्रति उनकी भावनाओं ने कागज पर कल्पना की उडान भरी जो देखते ही बनती थी। विद्याश्रम स्कूल के प्राचार्य श्री एस.वी.एस. भण्डारी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगे भी इस तरह के  सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रञ्मों में स्कूल के  जुड़ने की सहमति जताई।
आमंत्रित मास्टर पेंटर श्री अजीत कौल द्वारा पेंटिंग्स में २० पेंटिंगों का चयन किया गया।















1 comment:

  1. This post was very impressive. It’s evidence to me that there is an evolutionary shift in our thinking.

    Dr.Sunil Sharma

    ReplyDelete

Thanks for visit the blog.