Tuesday, July 26, 2011

MESSAGE observed Kargil Vijay Devas as a "SHAURYA DEVAS" .

July 26 MESSAGE organise celebrating "SHAURYA DEVAS " at the occasion of Kargil victory day.

Indian soldiers showed their bravery from time to time in saving the borders of country.
The countrymen are thankful to the soldiers who laid their life for the cause of nation.
The whole nation remembers those great heroes on this occasion and pay their tribute.

Press Note
ारगिल विजय दिवस (शोर्य दिवस) मौ·े पर शहीदों ·ो श्रद्धांजली व सम्मान समारोह ·ा आयोजन इस अवसर पर युवाओं से जागों खुद ·ो पहचानों, देश ·े वि·ास एंव उन्नती में अपना रचनात्म· योगदान देने ·ा आवहान ।

आज ही ·ा दिन था जब हमारे साथी जवानों ने सीमाओं ·े भीतर घुस आए दुश्मन ·ा मुंह तोड़ जवाब देते हुए अदम्स सहास, शौर्य और परा·्रम ·ा प्रदर्शन ·रते हुए दुश्मन ·ो मार भगाया था। आज ही ·ा दिन था जब मन में देश ·े लिए ·ुछ ·र गुजरने ·ी तमन्ना लिए दुश्मन द्वारा चारों ओर से हो रहे गोलीबारी ·े बीच जिंदगी ·ी परवाह ·िए बगैर मैंने टाइगर हिल पर जीत ·ा परचम लहराया था।
्र ये वक्तव्य थे महावीर च·्र विजेता हवलदार दिगेन्द्र सिंह ·े। अवसर था मैसेज संस्था द्वारा ·ारगिल विजय दिवस ·े मौ·े पर आयोजित बल्ड डोनेशन ·ैम्प ·ा।
सर्वप्रथम उन सभी जांबाज बहादुर सैनि·ों ·ो याद ·िया गया जिन्होंने हमारे महान देश ·ो बर·रार रखने ·े लिए दुशमन से लड़ते हुए देश ·े लिए शहीद हो गए। उन महान शहीदों ·ी याद में फूलों ·े रूप में वास्तवि· समय नाय·ों ·ो श्रद्धांजली अर्पित ·ी गई। ·ारगिल विजय दिवस (शोर्य दिवस) ·े मौ·े पर
मैसेज संस्था द्वारा शास्त्री नगर स्थित इम्पीरियल हॉस्पिटल में ब्लड़ डोनेशन ·ैम्प ·ा आयोजन ·िया गया। ·ैम्प में 60 से भी अघि· सामाजि· ·ार्य·त्र्ता, जागरू· नागरि· व युवाओं ने रक्तदान ·िया।
मैसेज संस्था ·े समन्यवय· श्री गोपी बल्लभ तिवाड़ी ·े अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथ राजीव अरोडा मैसज संस्था ·े से·े्रटरी दिप· गोस्वामी, वीर च·्र विजेता ·र्नल शेर सिेंह, महावीर च·्र विजेता हवलदार दिगेन्द्र सिंह, डॉ. एन.बी. राजोरिया, समाजसेवी भाई पंचशिल जैन, रा·ेश शर्मा व डॉ. राज·ुमार शर्मा सहित ·ई सामाजि· संस्थाओं ·े ·ार्य·त्ताओं ने समारोह में अपने विचार व्यक्त ·िए। इस अवसर पर वीर च·्र विजेता ·र्नल शेर सिंह, ·ारगिल महाविर च·्र विजेता हवलदार श्री दिगेन्द्र सिंह ·ा सम्मान पत्र व शॉल ओढ़ा·र सम्मान ·िया गया।
शौर्य दिवस ·े मौ·े पर वक्ताओं ने युवाओं से जागों खुद ·ो पहचानों, देश ·े वि·ास एंव उन्नती में अपना रचनात्म· योगदान देने ·ा आवहाहन ·िया । इसी ·्रम में शाम ६ :३० बजे सोनी हॉस्पिटल परीसर में गणमान्य नागरि·ों ·ी उपस्थिती में शहीदों ·ो मोमबत्ती जला ·र श्रद्धांजली अर्पित ·ि जाएगी। इस अवसर पर सोनी ग्रुप ऑफ़ होस्पितल्स ·े अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेश· डा. बिमल राय सोनी ने सी·र रोड स्तिथ एस ·े सोनी अस्पताल में शहीदों ·े परिजनों ·ो निशुल्· ओ पी डी सुविधा उपलब्ध ·रने ·ी घोषणा ·ी. साथ ही उन्होंने ·हा ·ि परिजनों ·े इलाज में ·ी जाने वाली जांचों में भी रियायत दी जाएगी.







3 comments:

  1. Its good for the morale of the forces and for the nation? Cary on MESSAGE.....
    Ravindra
    Delhi

    ReplyDelete
  2. Jai Hind. Salute to all of them. Truely feeling proud of them. But they left………….. hamare acche kal ke liye unhone apana aaj kurban kar diya……

    grand slut to all indian army soilders who fought kargil war
    they r an example for india
    thanks for saving our country by giving lifes
    jai hind.
    MESSAGE doing good job.......

    Manish Goar
    Jaipur

    ReplyDelete
  3. No need to celebrate Kargil war, either in India or in Pakistan. If India has its Kargil heroes, Pakistan has its as well. Instead of “celebrating” wars and “preferred perceptions” of how they started and ended, India and Pakistan are better off resolving their issues. Not resolving Kashmir caused the Mumbai massacre. Once again, people are being killed and women raped in Kashmir. If anyone thinks that these abuses would go unnoticed, and won’t lead to disasters to another Kargil or Mumbai massacre in future, Think again.

    Arvind Singh
    Rajasthan

    ReplyDelete

Thanks for visit the blog.